MIvsKKR: मुंबई ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)
मुम्बई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला
MIvsKKR मुम्बई इंडियंस ने सोमवार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 12वें मुकाबले में टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस के बाद हार्दिक ने कहा कि पिच ताजा है और शुरुआत में गेंद स्विंग भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज टीम में दो बदलाव हैं विल जैक्स की वापसी हुई है और अश्विनी पर्दापण करने जा रहे हैं।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टॉस हारना अच्छा है। उनके पास एक ऐसा गेंदबाज़ी आक्रमण है जो कि स्कोर का बचाव कर सकता है। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है मोईन अली की जगह सुनील नारायण की वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
मुंबई इंडियंस : रायन रिकल्टन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर।
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।