Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2025 में लगातार हार से चिंतित नहीं हैं हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunrisers Hyderabad

WD Sports Desk

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (15:46 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी।सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाये लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई।

कमिंस ने मैच के बाद कहा ,‘‘ दो मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी । उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे। हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा। शायद एक दो चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे।’’उन्होंने कहा ,‘‘ कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं । बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है।’’
आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े।उन्होंने कहा ,‘‘ हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है । पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था। हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुमार संगकारा को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा? राजस्थान डग आउट में हुई स्पॉट, फैंस बने Detective