आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े।उन्होंने कहा , हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है । पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था। हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे।let's play it safe Let's get one 160-170, That's not our team okay.the first game 280, that we want to be that's the kind of team - Pat Cummins #SRH #PlayWithFire pic.twitter.com/GdysauHbeG
— OrangeArmyfansofficial (@Orangearmyfans) March 31, 2025