Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्ता का गलत इस्तेमाल, SRH को फ्री टिकट के लिए किया ब्लैकमेल, टीम ने खटखटाया BCCI का दरवाजा

HCA की ‘ब्लैकमेलिंग’ रोकने के लिए BCCI से दखल का सनराइजर्स का अनुरोध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Travis Head Abhishek Sharma

WD Sports Desk

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (11:06 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने हैदराबाद क्रिकेट संघ (Hyderabad Cricket Association) की लगातार चली आ रही ‘ब्लैकमेलिंग’ (Blackmailing) को रोकने के लिए BCCI और IPL संचालन परिषद से दखल का अनुरोध किया है हालांकि प्रदेश संघ ने फ्रेंचाइजी के इन आरोपों को खारिज किया। सनराइजर्स ने बीसीसीआई के आला अधिकारियों को लिखे ईमेल में कहा कि अगर HCA इसी तरह धमकाता रहा, खासकर मुफ्त पास के लिए तो वे अपने घरेलू मैच दूसरे राज्य में कराने पर विचार कर सकते हैं।
 
सनराइजर्स के एक शीर्ष अधिकारी ने लिखा ,‘‘ मैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर एचसीए की लगातार ब्लैकमेलिंग पर चिंता जताते हुए यह पत्र लिख रहा हूं। यह बार बार हो रहा है और मुझे लगता है कि अब BCCI और IPL संचालन परिषद को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।’’
 
अधिकारी ने कहा कि संघ को मुफ्त पास के आवंटन को लेकर फ्रेंचाइजी को स्पष्टता चाहिए। आम तौर पर कुल टिकटों का पांच प्रतिशत दिया जाता है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम फ्रेंचाइजी द्वारा एचसीए को दिए जाने वाले मुफ्त टिकटों को लेकर स्पष्टता चाहते हैं। एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष और सचिव सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को लगातार धमकाते आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे हैदराबाद में आईपीएल मैच नहीं होने देंगे।’’
टीम अधिकारी ने कहा कि अगर हालात नहीं बदले तो वे सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराने की सोच सकते हैं।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह सत्ता का गलत इस्तेमाल है। पिछले साल भी यह मसला उठाया गया था और इस बार भी वही हालात है। अगर यही हाल रहा तो सनराइजर्स के मैच दूसरे प्रदेश में कराए जा सकते हैं।’
 
वहीं एचसीए अध्यक्ष जगन मोहन राव ने एक सर्कुलर में कहा ,‘‘ एचसीए को सनराइजर्स प्रबंधन से कोई आधिकारिक ईमेल नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर ईमेल वाकई मिला है तो एचसीए या सनराइजर्स के आधिकारिक ईमेल की बजाय अज्ञात ईमेल से सूचनाएं लीक करने के पीछे क्या साजिश है। कुछ लोगों द्वारा एचसीए और सनराइजर्स की छवि खराब करने की यह साजिश है।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान ने तोड़ा चेन्नई का गुरुर, IPL 2025 में कमजोर टीमों में से एक बनी MS Dhoni की टीम