Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई को हराकर कर्नाटक रणजी के सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें मुंबई को हराकर कर्नाटक रणजी के सेमीफाइनल में
नागपुर , रविवार, 10 दिसंबर 2017 (17:54 IST)
नागपुर। के. गौतम (106 रनों पर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर 8 बार की चैंपियन कर्नाटक ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे दिन रविवार को पारी और 20 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
कर्नाटक के 570 रनों के जवाब में मुंबई की टीम पहली पारी में 173 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और कर्नाटक को 397 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई थी। इसके बाद मुंबई  को फालोऑन खेलना पड़ा और उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन 3 विकेट पर 120 रन आगे खेलते हुए 377 रन ही बना की सकी और उसे पारी और 20 रन से हार का सामना करना पड़ा। 
 
मुंबई के लिए दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 180 गेदों में 16 चौकों की मदद से 108, शिवम दुबे ने 91 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों के सहारे 71, अकाश पारकर ने 186  गेंदों में 11 चौकों की बदौलत 65, अखिल हेरवडकर ने 27 और जय गोकुल बिस्ता ने 20 रन बनाए। 
 
कर्नाटक के लिए गौतम ने 36.5 ओवरों में 104 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान और 'मैन ऑफ द मैच' विनय कुमार ने 45 पर 2 विकेट और श्रीनाथ अरविंद ने 40 रनों पर 1 विकेट हासिल किया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई एसजीएम में नए एफटीपी, कोच्चि मुआवजे पर होगी चर्चा