Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को मुंबई पर मजबूत बढ़त

हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को मुंबई पर मजबूत बढ़त
, शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017 (22:52 IST)
नागपुर। कुनैन अब्बास (50), चिदंबरम गौतम (79) और श्रेयस गोपाल (नाबाद 80) की अर्धशतकीय पारियों से कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के दूसरे दिन पहली पारी में मुंबई के खिलाफ 222 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। कर्नाटक की टीम स्टम्प्स तक 122 ओवर में छह विकेट पर 395 रन बना चुकी है।
 
 
कर्नाटक ने मुंबई को पहले दिन 173 रन पर समेटने के बाद सुबह दूसरी पारी की शुरुआत कल के एक विकेट पर 115 रन से आगे की थी। उस समय मयंक (62) और अब्बास (12) रन पर नाबाद थे। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत करते हुए दूसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। मयंक ने 104 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि अब्बास ने भी अर्धशतक पूरा किया और 137 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए।
 
पहले दिन जबरदस्त गेंदबाजी करने वाली कर्नाटक ने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की और उसके छठे तथा सातवें नंबर के बल्लेबाज़ों ने भी अर्धशतक पूरे किए और 103 रन की साझेदारी की। गौतम ने 111 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया, जबकि गोपाल 151 गेंदों में सात चौके लगाकर 80 रन और पहले दिन रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाले कप्तान आर विनय कुमार 31 रन पर नाबाद हैं। मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने 79 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट लिए।
 
 
बंगाल ने झटके गुजरात के 6 विकेट : बोदुपल्ली अमित (46 रन पर तीन विकेट) की गेंदबाजी से बंगाल ने गुजरात को रणजी नॉकआउट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को उसकी पहली पारी में 180 रन पर छह विकेट निकालकर दबाव में ला दिया। गुजरात के पास अब चार विकेट शेष हैं जबकि वह अभी भी विपक्षी टीम से 174 रन पीछे है। गुजरात के लिए भार्गव मेराई ने 67 रन और कप्तान पार्थिव पटेल ने 47 रन की पारियां खेलीं, लेकिन इसके अलावा कोई और बल्लेबाज़ नहीं चल सका।
 
 
इससे पहले सुबह बंगाल ने कल के छह विकेट पर 261 रन से आगे खेलना शुरू किया था। उस समय उसके बल्लेबाज़ बोदुपल्ली अमित आठ और आमिर गनी छह रन पर नाबाद थे। बंगाल ने अपने बाकी चार विकेट 41 रन पर गंवाए। गनी ने 49 रन बनाए। गुजरात की तरफ से ईश्वर चौधरी ने बंगाल के 87 रन पर पांच और सी राजा ने तीन विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी : कुणाल, ध्रुव के अर्धशतकों ने दिल्ली को संभाला