Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ranji Trophy Final में छोटे मियां का कमाल, मुशीर खान के शतक से मुंबई हुई मजबूत

मुशीर की शतकीय पारी, मुम्बई ने विदर्भ को दिया 538 का लक्ष्य

हमें फॉलो करें Sarfarz Khan

WD Sports Desk

, मंगलवार, 12 मार्च 2024 (19:29 IST)
MUMvsVDBH मुशीर खान 136 रन की शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर 95 रन, अजिंक्य रहाणे 73 रन तथा शम्स मुलानी के नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुम्बई ने दूसरी पारी में 418 रन का स्कोर खड़ा करते हुए विदर्भ को जीत के लिय 538 रनों का लक्ष्य दिया है।आज यहां मैच के दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 10 रन बना लिये है और उसे जीत के लिए 528 रनों की जरूरत है। अथर्व तायडे नाबाद तीन रन ध्रुव शौरी नाबाद सात रन क्रीज पर है।

मुम्बई की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने सातवें ओवर में पृथ्वी शॉ 11 रन का विकेट गंवा दिया। शॉ को ठाकुर ने बोल्ड आउट किया। भूपेन लालवानी भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद मुशीर खान और अजिंक्या रहाणे ने पारी को संभाला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RCB SWOT Analysis : इन चीज़ों पर ध्यान देकर 16 साल का सूखा कर सकेगी आरसीबी खत्म