मुंबई की ओर से तनुष कोटियन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। उमेश यादव और तुषार देशपांडे को दो-दो विकेेट मिले। धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।मुशीर खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और कोटियान को हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सेे नवाजा गया।For his superb hundred in the #RanjiTrophy #Final, Musheer Khan is named the Player of the Match.
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2024
He receives the award from the hands of Mr Ashish Shelar, Honorary Treasurer, BCCI. #MUMvVID | @ShelarAshish | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/T3l6mLW6kP
विदर्भ की ओर से मुम्बई की पहली पारी में हर्ष दुबे और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिये थे। उमेश यादव ने दो और आदित्य ठाकरे ने एक बल्लेबाज को आउट किया था। मुम्बई की दूसरी पारी में हर्ष दुबे को पांच विकेट झटके। यश ठाकुर ने तीन विकेट लिये। आदित्य ठाकरे और अमन मोखड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।are WINNERS of the #RanjiTrophy 2023-24!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 14, 2024
Mumbai Captain Ajinkya Rahane receives the coveted Trophy from the hands of Mr Ashish Shelar, Honorary Treasurer, BCCI. #Final | #MUMvVID | @ShelarAshish | @ajinkyarahane88 | @MumbaiCricAssoc | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LPZTZW3IV4