Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैसी करनी, वैसी भरनी......बांग्लादेश का खिलाड़ी हुआ अजीबो गरीब तरीके से आउट [VIDEO]

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैसी करनी, वैसी भरनी......बांग्लादेश का खिलाड़ी हुआ अजीबो गरीब तरीके से आउट [VIDEO]
, बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (15:36 IST)
Mushfiqur Rahim out in NZvsBAN : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज Mushfiqur Rahim 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' ( obstructing the field) आउट का शिकार हो गए। उन्होंने बचाव करते वक्त अपने हाथों से गेंद को दूर धकेल दिया।

वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बने जिन्हें गेंद संभालने या छेड़छाड़ के कारण आउट दिया गया। मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर की मदद ली, जो रीप्ले देखने के बाद संतुष्ट हुए और बल्लेबाज को आउट करार दिया गया। 

वर्ल्ड कप में इसी टीम के खिलाफ खेल रहे श्रीलंका के खिलाड़ी Angelo Mathews को Timed Out करार दिया था क्योंकि वे खिलाड़ी के आउट के आउट होने के बाद मैदान पर आने में लेट हो गए थे, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने तब अंपायर से अपील की थी और उन्हें आउट करार दिया गया था। इस विषय पर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हुई थी और शाकिब को गलत बताया गया था।   
बांग्लादेश द्वारा बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद पहली पारी के 41वें ओवर में Mushfiqur Rahim आउट हुए। 35 रन पर बल्लेबाजी करते हुए, मुश्फिकुर ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन (Kyle Jamieson) की गेंद का बचाव किया और गेंद को अपने दाहिने हाथ से छू लिया और वह स्टंप्स के पार उछल गई ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PCB का ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लेने पर रऊफ को नोटिस