दुबई। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथया मुरलीधरन और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस साल 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया है।
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि आईसीसी ने बुधवार को यह ऐलान किया कि मुथया मुरलीधरन, कारेन रोल्टन, आर्थर मौरिस और जॉर्ज लोमैन को इस साल के आखिर में आईसीसी 'हाल ऑफ फेम' में शामिल किया जाएगा। इन चारों को 'आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेमर्स' और मीडिया ने चुना। उन्हें खेलों में उनके योगदान के लिए 'हाल ऑफ फेम' कैप्स दी जाएगी।
विश्व कप 2011 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मुरलीधरन ने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी-20 में 13 विकेट लिए हैं।
19वीं सदी के आखिर में स्विंग गेंदबाजी के धुरंधर लोमैन 'हाल ऑफ फेम' में शामिल होने वाले इंग्लैंड के 27वें क्रिकेटर हैं। उनका 1901 में सिर्फ 36 बरस की उम्र में निधन हो गया था।
40 और 50 के दशक के खब्बू बल्लेबाज मौरिस यह सम्मान पाने वाले 22वें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उन्होंने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 12,614 रन बनाए, वहीं रोल्टन ऑस्ट्रेलिया की 3री और कुल 6ठी महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान मिला। (भाषा)