Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंतिम टेस्ट से बाहर हुए 'रिकॉर्ड' ऋषभ पंत, यह कीपर भरेगा इंग्लैंड की उड़ान

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, सोमवार, 28 जुलाई 2025 (13:25 IST)
स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के लिए तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने चोटिल पंत के पांचवें टेस्ट में खेलने की अटकलों को विराम देते हुए कहा, “ऋषभ पहले ही सीरीज से बाहर हो चुके हैं।”

उन्होंने पंत के बेजोड़ धैर्य और जज्बे की भी तारीफ करते हुए उनके अविस्मरणीय पल को याद किया जब पंत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी की थी।उन्होंने कहा, “पंत ने टीम और देश के लिए जो किया है, उसके बारे में पीढ़ियाँ बात करेंगी। टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करना बहुत कम लोगों ने किया है। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए, वह उनके साहस के साथ न्याय नहीं कर पाएगी।”

पांचवें टेस्ट मैच से पहले जगदीशन मंगलवार को लंदन पहुंच जाएंगे और भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। जगदीशन काफी समय से भारत ए के सेटअप का हिस्सा रहे हैं। रणजी ट्रॉफी के लगातार दो सीज़न में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 2023-24 में जहां उन्होंने 13 पारियों में 74.18 की औसत से 816 रन बनाए थे। जबकि अगले सीज़न यानी 2024-25 में जगदीशन ने 56.16 की औसत से 674 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।

जगदीशन का 2016 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण करने के बाद से एक शानदार घरेलू रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने प्रथम श्रेणीय क्रिकेट में 79 पारियों में 47.50 की औसत से 10 शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3373 रन बनाए हैं, जिसमें जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के खिलाफ 321 रन की पारी शामिल है जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
webdunia
 

टेस्ट में छक्के लगाने के मामले में पंत ने की सहवाग की बराबरी

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहली पारी में 358 रन बनाये। भारत ने एक सीरीज में अब तक छह बार 350+ का स्कोर बनाया है, जो किसी टेस्ट सीरीज़ में उनका सर्वाधिक है। भारत से पहले केवल एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने ही तीन अलग-अलग एशेज सीरीज (1920-21, 1948, 1989) में ऐसा किया है।

इस चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए छक्कों की संख्या अब 90 हो गई है, जो वीरेंद्र सहवाग के साथ अब भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक है। पंत के इन 90 छक्कों में 38 सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं, जो किसी एक टीम के खिलाफ एक खिलाड़ी द्वारा लगाए गए दूसरे सर्वाधिक छक्के हैं। पहले स्थान पर बेन स्टोक्स हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 छक्के लगाए हैं।


चोटिल होकर भी चौथे टेस्ट में रिकॉर्डस की झड़ी लगाई

इंग्लैंड में पंत द्वारा बनाए गए टेस्ट रनों की संख्या 1035 पर पहुंच गई है। वह किसी एक देश में 1000+ टेस्ट रन बनाने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज बने हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनके 879 रन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।इस सीरीज़ में अब तक पंत ने 479 रन बनाए हैं, जो इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। कुल मिलाकर केवल पांच विकेटकीपर-बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट सीरीज़ में पंत से ज्यादा रन बनाए हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैनचेस्टर में फिर नहीं मिली जीत लेकिन ऐतिहासिक ड्रॉ की रही यह 17 बड़ी बातें