Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

17 साल के बांग्लादेशी गेंदबाज नईम ने डेब्यू टेस्ट में पैट कमिंस का तोड़ा यह रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें 17 साल के बांग्लादेशी गेंदबाज नईम ने डेब्यू टेस्ट में पैट कमिंस का तोड़ा यह रिकॉर्ड
, शुक्रवार, 23 नवंबर 2018 (19:30 IST)
चटगांव। बांग्लादेश के 17 वर्षीय नईम हसन डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। ऑफ स्पिनर नईम ने विंडीज के खिलाफ 61 रन देकर 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़कर खुद को नंबर वन की कुर्सी पर विराजित किया।
 
 
पहला टेस्ट मैच शुरू होने के समय नईम की उम्र 17 वर्ष 355 दिन थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने जब अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे, तब उनकी उम्र 18 बरस 193 दिन थी। कमिंस ने साल 2011 में जोहान्सबर्ग में अपने डेब्यू मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ 18 साल 196 दिन की उम्र में यह कारनामा अपने नाम किया था।
 
बांग्लादेश ने विंडीज को 246 रनों पर आउट करके पहली पारी में 78 रनों की बढ़त बनाई। नईम के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। बीते 10 सालों में बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक 6 बार डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट झटके हैं। इससे पता चलता है कि क्रिकेट बिरादरी में यह देश कितनी तेजी के साथ उभर रहा है।
 
हालांकि बांग्लादेश के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की कामयाबी का फायदा नहीं उठा सके और दूसरी पारी में उसने 5 विकेट 55 रनों पर गंवा दिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश के पास सिर्फ 133 रनों की बढ़त जमा थी और उसके 5 खिलाड़ी आउट होने शेष थे। जोमेल वारिकैन और रोस्टन चेस ने 2-2 विकेट लिए जिसकी मदद से विंडीज ने मैच में वापसी की।
 
इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 324 रनों पर आउट हो गई जिसने 8 विकेट पर 315 रनों से आगे खेलना शुरू किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शीर्ष 10 रैंक में से सात खिलाड़ी ब्रिसबेन टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगी