Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक में कमाल करने वाला यह बांग्लादेशी पेसर भारत में दोहराना चाहता है प्रदर्शन (Video)

भारतीय चुनौती के लिए तैयार हैं बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक में कमाल करने वाला यह बांग्लादेशी पेसर भारत में दोहराना चाहता है प्रदर्शन (Video)

WD Sports Desk

, बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (14:33 IST)
BANvsIND पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा की निगाहें अब भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला पर लगी हैं।

यह 21 वर्षीय तेज गेंदबाज निरंतर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 44 रन देकर चार विकेट लेकर अपनी जीवंत उपस्थिति दर्ज कराई थी।

बांग्लादेश क्रिकेट ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें राणा ने कहा,‘‘निश्चित रूप से हम भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। हमने अभ्यास शुरू कर दिया है। हम जितना अधिक अभ्यास करेंगे उतना अधिक हम मैच के लिए तैयार रहेंगे। ’’

उन्होंने कहा,‘‘ भारत की टीम बहुत अच्छी है लेकिन जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी उसे जीत मिलेगी।’’

राणा ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इस मैच में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार निकाल कर लोगों का ध्यान खींचा था। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

राणा ने कहा,‘‘पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले मैंने कहा था कि मैं अपने देश के लिए कुछ हासिल करना चाहता हूं और मुझे खुशी है कि मुझसे जो उम्मीद की गई थी उस पर मैं खरा उतरा।’’

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा जहां की पिच से उछाल मिलने की उम्मीद है।
राणा से पूछा गया कि वह क्या फिर से 152 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा,‘‘मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। रफ्तार को लेकर आप हमेशा भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। यह लय पर निर्भर करता है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैंने कोई गति तय नहीं की है। मैं केवल टीम की रणनीति पर अमल करने की कोशिश करता हूं। मेरे दोस्त और मेरे गांव के लोग मेरे प्रदर्शन से वास्तव में बहुत खुश हैं।’’

राणा ने कहा,‘‘मैं किसी की तरह नहीं बनना चाहता हूं और अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं। मैं बांग्लादेश का नाहिद राणा के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहता हूं। मैं किसी खास गेंदबाज का अनुसरण नहीं करता हूं। मैंने प्रत्येक से कुछ ना कुछ सीखा है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AFGvsNZ टेस्ट मैच में तीसरे दिन भी दोनों टीमों के बीच टॉस तक नहीं हो पाया