Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेशी कप्तान ने भारत को ललकारा, 'हमें कमजोर मत समझना'

हमारे तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडर के कारण भारत के खिलाफ हमारे पास मौका: शंटो

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsBAN

WD Sports Desk

, बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (17:00 IST)
BANvsINDबांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने कहा है कि उनके पास बेहतरीन तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में भारत को हराने के लिए उन पर निर्भर करेंगे।बांग्लादेश के लिए हालांकि बृहस्पतिवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के मुकाबले में दो बार के पूर्व चैंपियन भारत का सामना करना आसान नहीं होगा।

शंटो ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘भारत के खिलाफ कोई भी मौका बनाने के लिए हमें सभी विभागों में अच्छा खेलना होगा। भारत के खिलाफ हमारी अच्छी यादें हैं। अगर हम अपनी रणनीति पर अमल करते हैं तो हमारे पास अच्छा मौका होगा।’’


उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे ऑलराउंडर हैं। हम उन पर निर्भर हैं। सभी टीम जीतने में सक्षम हैं। हमें मौकों का फायदा उठाना होगा। हम अधिक नहीं सोच रहे हैं, हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं।’’

शंटो ने कहा, ‘‘हमें (नाहिद) राणा जैसे तेज गेंदबाज की मौजूदगी की बहुत खुशी है। अगर वह खेलते हैं तो वह काम कर देंगे। हमारे पास स्पिन और तेज गेंदबाजों का अच्छा संतुलन है।’’

बाइस वर्षीय राणा ने अपने शुरुआती करियर में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए छह टेस्ट मैच में 20 विकेट और तीन एकदिवसीय मैच में चार विकेट लिए हैं।
webdunia

भारत अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलेगा जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हो गए।हालांकि शंटो ने कहा कि वे बुमराह या किसी अन्य व्यक्तिगत खिलाड़ी के बारे में नहीं सोच रहे हैं।


दुबई ने अब तक 58 एकदिवसीय मुकाबलों की मेजबानी की है जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 218 रन रहा है और शंटो ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को परिस्थितियों के साथ तेजी से तालमेल बैठाना होगा।उन्होंने कहा, ‘‘बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में कुछ बल्लेबाजों ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें तालमेल बैठाने की जरूरत है। पाकिस्तान की तुलना में यह बहुत बड़े स्कोर वाला मैदान नहीं है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबर आजम को पछाड़ ODI में नंबर 1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल