Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा वनडे विश्वकप का आगाज, जानिए किस टीम से कब भिड़ेगा भारत

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा वनडे विश्वकप का आगाज, जानिए किस टीम से कब भिड़ेगा भारत
, मंगलवार, 27 जून 2023 (12:23 IST)
ICC Men’s Cricket World Cup 2023 Schedule : जिस चीज़ का क्रिकेट फेन्स को सबसे ज़्यादा इंतज़ार था वो इंतज़ार उनका ख़त्म हो चूका है। International Cricket Council (ICC) ने मंगलवार को ODI World Cup Schedule जारी कर दिया है। इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के हाथ में है।

इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है पहला मैच England और Newzealand के बीच पहला मैच खेला जाएगा जो 2019 के WC फाइनलिस्ट थे।टूर्नामेंट का आगाज और अंजाम दोनों ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा।

वहीँ भारतीय टीम अपना आगाज़ 8 अक्टूबर को चेन्नई में पांच बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस आयोजन में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से पहली आठ टीमें पहले ही Cricket World Cup Super League के माध्यम से Qualify कर चुकी है। अंतिम दो स्थान Zimbabwe में क्वालीफायर टूर्नामेंट के अंत में निर्धारित किए जाएंगे, जो 9 जुलाई को समाप्त होगा।टीम इंडिया 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच 29 अक्टूबर को धर्मशाला में और इंग्लैंड से चार नवंबर को अहमदाबाद में होगा।टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं जिनमें से आठ तय है और दो क्वालीफायर से आयेंगी।टूर्नामेंट में कुछ ही महीने रह गए हैं और अभी तक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है जबकि पिछले दो विश्व कप में कार्यक्रम एक साल पहले ही तय हो गया था।
भारत का  कार्यक्रम :

बनाम आस्ट्रेलिया, आठ अक्टूबर , चेन्नई

बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली

बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला

बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

बनाम क्वालीफायर, दो नवंबर , मुंबई

बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांच नवंबर, कोलकाता

बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरू

सेमी फ़ाइनल 1 - मुंबई, 15 नवंबर।
सेमी फ़ाइनल 2 - कोलकाता, 16 नवंबर।
फाइनल - अहमदाबाद, 19 नवंबर।

2023 विश्व कप में भारत के मैचों की मेजबानी करने वाले स्थान:

चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरिक्ष में भेजी गई आईसीसी विश्वकप की ट्रॉफी, Pics और Video हुआ वायरल