Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट के दौरान उंगली पर मरहम लगाना पड़ा मोईन अली को भारी, ICC ने लगा दिया जुर्माना

हमें फॉलो करें टेस्ट के दौरान उंगली पर मरहम लगाना पड़ा मोईन अली को भारी, ICC ने लगा दिया जुर्माना
, सोमवार, 19 जून 2023 (16:02 IST)
England इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी Moeen Ali मोईन अली को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के कारण उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार को यह जानकारी दी।मोईन अली को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिये आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते पाया गया। यह अनुच्छेद खेल भावना के विपरीत आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है।

आईसीसी आचार संहिता के स्तर एक के उल्लंघन के लिये मोईन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। पिछले 24 महीनों में यह इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी का पहला अपराध था।यह घटना एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 89वें ओवर के दौरान हुई जब बाउंड्री के पास फील्डिंग के लिये खड़े मोईन अपनी उंगली पर मरहम लगाते हुए नज़र आये। मोईन ने अपना अपराध मानते हुए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया।
webdunia

आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पाइक्रोफ्ट इस बात से संतुष्ट थे कि मोईन ने वह क्रीम सिर्फ अपना हाथ सुखाने के लिये लगायी थी। वह क्रीम गेंद पर मलने के लिये हाथ में नहीं ली गयी थी, इसलिये मोईन पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 41.3 (अनुचित खेल, गेंद के साथ छेड़छाड़) के उल्लंघन का आरोप नहीं लगाया गया।मैदानी अंपायर अहसान रजा और मराइस इरास्मस, तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने मोईन पर यह आरोप लगाया। स्तर एक के उल्लंघन पर कम से कम आधिकारिक फटकार, खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 फीसदी जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक का प्रावधान है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 दिन 2 मैच 3 शतक, वनडे विश्वकप क्वालिफायर का हुआ शानदार आगाज