Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में दांव पर रहेंगे 120 पदक

Advertiesment
हमें फॉलो करें National Senior Wrestling Competition
, बुधवार, 8 नवंबर 2017 (18:46 IST)
इंदौर। 15 नवम्बर से अभय प्रशाल में प्रारंभ हो रही 62वीं सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा को अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा की तर्ज पर ही आयोजित किया जाएगा और इंडोर हॉल में विशालकाय प्लेटफार्म बनाया जा रहा है, जिस पर मेट बिछाकर तीन एरिना बनाएं जाएंगे। इस स्पर्धा में कुल 120 दांव पर रहेंगे। 
 
म.प्र. कुश्ती संघ के सचिव ओलंपियन पप्पू यादव ने बताया कि प्लेटफार्म पर 50 बाय 50 के तीन एरिना होंगे। पहले एरिने में फ्री स्टाइल तथा दूसरे में ग्रीको रोमन शैली के मुकाबले खेले जाएंगे। तीसरे एरिने में महिलाओं के मुकाबले होंगे। यह मुकाबले सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक प्रतिदिन जारी रहेंगे। 
 
यादव ने कहा कि राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा 10 वजन वर्गों में आयोजित की जा रही है, जिसमें 30 स्वर्ण, 30 रजत तथा 60 कांस्य पदक दांव पर रहेंगे। इन पदकों के लिए देश के कई दिग्गज पहलवान अपने दांव-पेच दिखाने के लिए इंदौरी जमीं पर आ रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मुकाबले के पूर्व पहलवानों की वजन प्रक्रिया भी होगी। इस आयोजन को सफल संचालित करने के लिए मोहन यादव, ओमप्रकाश खत्री, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, धीरज ठाकुर सहित पूरी टीम जुटी हुई है। शहर के कुश्ती इतिहास में पहली बार इतना भव्य पैमाने पर यह आयोजन हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 टेस्ट, वनडे और टी20 के लिए श्रीलंकाई टीम भारत पहुंची