नेपाल ने पहली बार एशिया कप में जगह बनायी है। सितंबर में होने वाले आयोजन में उसका सामना ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान से होगा। प्रीमियर कप में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले यूएई और ओमान नेपाल के साथ एसीसी के 'एमर्जिंग टीम्स एशिया कप' में भी हिस्सा लेंगे जहां वे एशिया के पांच शीर्ष देशों की ए-टीम से भिड़ेंगे।छह टीमों की भागीदारी वाला एशिया कप दो से 17 सितंबर के बीच खेला जाएगा, हालांकि आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता के कारण मैचों के सटीक कार्यक्रम की घोषणा अभी नहीं की गयी है।For the Asia Cup 2023, Pakistan, Nepal, & India are all in the same group.
— Nawaz (@Rnawaz31888) May 2, 2023
Congratulations team Nepal @NepalCricket pic.twitter.com/l1CQu0zEGo