Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs NZ : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती चरण से बाहर रहेगा यह दिग्गज

न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में टेस्ट खेलेगी

हमें फॉलो करें Kane williamson

WD Sports Desk

, बुधवार, 9 अक्टूबर 2024 (13:47 IST)
India vs New Zealand Test Series :  सीनियर बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरूआती चरण में ग्रोइन की चोट के कारण बाहर रहेंगे जिनके कवर के तौर पर मार्क चैपमेन (Mark Chapman) को न्यूजीलैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
 
न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में टेस्ट खेलेगी।
 
सीनियर बल्लेबाजी हरफनमौला माइकल ब्रासवेल (Michael Bracewell) को बेंगलुरू में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है। स्पिनर ईश सोढी (Ish Sodhi) दूसरा और तीसरा टेस्ट खेलेंगे। टॉम लाथम (Tom Latham) टीम के कप्तान होंगे क्योंकि टिम साउदी (Tim Southee) ने कप्तानी से किनारा कर लिया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपनी वेबसाइट पर कहा ,‘‘ विलियमसन को श्रीलंका के खिलाफ गॉल में दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा।’’

न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स ने कहा ,‘‘ हमें सलाह दी गई है कि केन को लेकर जोखिम लेने की बजाय उसे कुछ और आराम करने देना चाहिए। केन का शुरूआती चरण में नहीं होना निराशाजनक है लेकिन इससे किसी और को इस अहम श्रृंखला में खेलने का मौका मिलेगा।’’
 
पहला टेस्ट बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 16 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर तक पुणे में होगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 1 से 5 नवंबर तक होगा।  (भाषा)
 
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम :
(New Zealand Squad against India)
 
टॉम लाथम ( कप्तान ), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रासवेल (पहले टेस्ट में), मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ राउरकी, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, बेन सीयर्स, ईश सोढी ( दूसरे और तीसरे टेस्ट में), टिम साउदी, केन विलिमसनसन, विल यंग।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जो रुट ऐसा करने वाले पहले अंग्रेज, सचिन का रिकॉर्ड खतरे में