Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बोल्ट के कहर से पाकिस्तान हारा

हमें फॉलो करें बोल्ट के कहर से पाकिस्तान हारा
डुनेडिन , शनिवार, 13 जनवरी 2018 (14:42 IST)
डुनेडिन। ट्रेंट बोल्ट के कहर बरपाते स्पैल से न्यूजीलैंड ने तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को पाकिस्तान को 183 रनों से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने अभी तक तीनों मैच जीत लिए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि उनका लक्ष्य पांचों मैच जीतकर पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करना है।
 
बोल्ट ने 5 गेंदों में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत से रोक दिया। उन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बनाए जबकि पाकिस्तानी टीम 28वें ओवर में 74 रनों पर आउट हो गई।
 
एक समय पाकिस्तान का स्कोर 19वें ओवर में 8 विकेट पर 32 रन था और उस पर न्यूनतम वनडे स्कोर पर सिमट जाने का खतरा मंडरा रहा था। न्यूनतम वनडे स्कोर जिम्बाब्वे के नाम है, जो 35 रन पर आउट हो गई थी। पाकिस्तान का न्यूनतम वनडे स्कोर 43 रन है।
 
सरफराज अहमद (14), मोहम्मद आमिर (14) और रुम्मान रईस (16) ने आखिरी 2 विकेट के लिए 42 रन जोड़े। बोल्ट ने अजहर अली, फखर जमान और मोहम्मद हफीज को 5 गेंदों के भीतर पैवेलियन भेजकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत करने से रोका। 10 ओवरों के बाद पाकिस्तान के 3 विकेट 9 रन पर गिर गए थे।
 
अनियमित गेंदबाज कोलिन मुनरो ने शादाब खान को बोल्ड किया और हसन अली को विलियम्सन के हाथों लपकवाया। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन (73) और रॉस टेलर (52) के अलावा मार्टिन गुप्टिल (45) ने उपयोगी पारियां खेलीं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

युवराज, गेल, वॉटसन समेत 1122 खिलाड़ी आईपीएल के लिए रजिस्टर्ड