Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केन विलियमसन के बाद अब न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर भी नहीं खेल पाएगा वनडे विश्वकप

Advertiesment
हमें फॉलो करें केन विलियमसन के बाद अब न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर भी नहीं खेल पाएगा वनडे विश्वकप
, बुधवार, 14 जून 2023 (14:02 IST)
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर Michael Bracewell माइकल ब्रेसवेल दाहिनी एड़ी की चोट के कारण भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ODI World Cup एकदिवसीय विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेंग। NZC न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (एनज़ेडसी) Newzealand Cricket ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रेसवेल को इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में वॉर्वेस्टरशर रैपिड्स के लिये खेलते हुए चोट लगी, जिसके कारण वह करीब छह से आठ महीने के लिये क्रिकेट से दूर रहेंगे। एनज़ेडसी ने बताया कि ब्रेसवेल गुरुवार को ब्रिटेन में अपनी एड़ी की सर्जरी करवाने के बाद रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे।

न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने ब्रेसवेल की चोट पर कहा, "आपको चोट लगने पर एक खिलाड़ी के लिये बुरा लगता है, खासकर तब जब वह एक विश्व आयोजन से बाहर रहने वाले हों। माइकल टीम का एक अहम हिस्सा हैं और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से न्यूज़ीलैंड के लिये उनके 15 महीने बेहतरीन गुज़रे हैं।"
उन्होंने कहा, "हमने खेल के तीनों मोर्चों पर उनका अद्भुत कौशल देखा है और वह भारत में होने वाले विश्व कप के लिये एक अहम खिलाड़ी बनकर उभर रहे थे। माइकल स्वाभाविक रूप से बहुत निराश हैं, लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया है कि चोटें खेल का हिस्सा हैं और वह अब अपना ध्यान अपने रिहैब पर लगा रहे हैं।"

स्टीड ने कहा, ‘‘(विलियमसन) वह सब कुछ कर रहा है जो वह वहां होने के लिए कर सकता है लेकिन फिर भी संभावना है कि वह वहां नहीं होगा… इसके बाद फिर ब्रेसवेल… ये दो बड़े नुकसान हैं।’’

विलियमसन की अगुआई में टीम पिछले वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी जहां वह मेजबान इंग्लैंड से बाउंड्री गिनने के नियम के आधार पर हार गई थी।पिछले साल न्यूजीलैंड के साल के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय खिलाड़ी चुने गए ब्रेसवेल ने पिछले साल पदार्पण किया और अब तक 19 एकदिवसीय, 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय और आठ टेस्ट खेले हैं।

पिछले साल भारत के दौरे के दौरान ब्रेसवेल ने पहले वनडे में 78 गेंदों में 140 रनों की यादगार पारी खेली थी।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिये खेलने वाले ब्रेसवेल अप्रैल से न्यूजीलैंड से दूर हैं। वह सर्जरी के बाद दो हफ़्तों तक स्वदेश नहीं लौट सकेंगे। उन्होंने हाल में संपन्न हुए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए पांच मैचों में छह विकेट लिए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Junior Women Hockey Team की खिलाड़ी अन्नू कई बार तरसी अन्न के लिए, पिता हैं मजदूर