पाकिस्तान ने इस जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है। पांचवा और आखिरी वनडे रविवार को खेला जाएगा।बाबर ने मैच के बाद कहा, दुनिया की नंबर एक टीम बनने का श्रेय पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को जाता है।Introducing the new No.1 ranked side on the ICC ODI Team Rankings! pic.twitter.com/uOVRFBsf0Z
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 5, 2023
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड का स्कोर भी 26 ओवर के बाद तीन विकेट पर 129 रन था। उसकी तरफ से कप्तान टॉम लैथम ने सर्वाधिक 60 रन बनाए जबकि मार्क चैपमैन ने 46 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी सात विकेट 48 रन के अंदर गंवाए।पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर उस्मान मीर ने 43 रन देकर चार और मोहम्मद वसीम ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।Lead extended to
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 5, 2023
A clinical performance to help Pakistan earn an emphatic -run victory#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/JSO4oLjzX6