Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के घर आई नन्ही परी, देखें फोटो

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के घर आई नन्ही परी, देखें फोटो
, बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (15:03 IST)
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया है। विलियमसन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नवजात बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
 
इंस्टाग्राम पर फोटो डालने के बाद से विलियमसन को बधाईयों का तांता लग गया है। उनकी इस पोस्ट को एक घंटे में 2.5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।भारतीय कप्तान विराट कोहली जो खुद भी एडिलेड टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाने वाले हैं, उन्होंने केन और उनकी पत्नी को बधाई दी। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, शिखर धवन, खलील अहमद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार ने भी उनको बधाई दी। सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारिक इंस्टा हैंडल ने भी उनको बधाई दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विलियम्सन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 251 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस टेस्ट के बाद विलियमसन पितृत्व अवकाश के मद्देनजर स्वदेश वापस लौट गए थे।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Day-Night Test में भारत को ईशांत और ऑस्ट्रेलिया को वॉर्नर की कमी खलेगी