Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड ने दो बार, वेस्टइंडीज को दी पारी से हार, कब्जाई टेस्ट सीरीज

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड ने दो बार, वेस्टइंडीज को दी पारी से हार, कब्जाई टेस्ट सीरीज
, सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (15:07 IST)
वेलिंगटन:तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (96 रन देकर तीन विकेट) और नील वेगनर (54 रन देकर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को पारी और 12 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। न्यूजीलैंड को इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 120 अंक मिले।
     
विंडीज ने चौथे दिन छह विकेट पर 244 रन से आगे खेलना शुरु किया लेकिन वह पारी की हार को नहीं टाल सकी और उसकी पारी 317 रन पर ढेर हो गयी। विंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के लिए हेनरी निकोलस को प्लेयर ऑफ द मैच और काइल जैमिसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
     
इस जीत से न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड को मामूली अंतर से पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और उनकी इस चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गयी है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ पहले, भारत 360 अंकों के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड 300 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड 292 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में अंक तालिका में बदलाव किया था और प्रतिशत नियम के अनुसार तालिका जारी की थी। इसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया 0.822 प्रतिशत, भारत 0.750 प्रतिशत, न्यूजीलैंड 0.625 और इंग्लैंड के 0.608 प्रतिशत हैं।       इससे पहले विंडीज की ओर से कप्तान जैसन होल्डर ने चौथे दिन 60 रन और जोशुआ डा सिल्वा 25 रन से आगे खेलना शुरु किया। लेकिन होल्डर ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और टिम साउदी ने उन्हें बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया। होल्डर ने 93 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाए।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुनील गावस्कर ने कहा, अजिंक्य रहाणे पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं होगा...