Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेस्ट की बेस्ट टीम न्यूजीलैंड को मिला ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट

हमें फॉलो करें टेस्ट की बेस्ट टीम न्यूजीलैंड को मिला ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (19:50 IST)
कहते हैं बाहदुर का ही भाग्य साथ देता है। आज यह कहावत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए सच साबित हुई। कुछ समय पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में चार टीमें शामिल थी लेकिन अब सिर्फ 3 क्योंकि विश्व की नंबर 1 टेस्ट टीम न्यूजीलैंड आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
 
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज अधर में लटक गई थी। कीवियों ने पाक को 2 टेस्ट में हराकर कुल  70 प्रतिशत अंक हासिल कर लिए थे।इसके तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर भी पहुंच गई थी।
 
दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 2-0 से हरा देती तो फिर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपिनशिप में न्यूजीलैंड के सभी रास्ते बंद हो जाते। लेकिन इसकी जरुरत ही नहीं पड़ी।
 
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना के चलते दक्षिण अफ्रीका का तीन टेस्ट मैचों का दौरा स्थगित कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ऑस्ट्रेलिया के यह सीरीज नहीं खेलने से न्यूज़ीलैंड का फाइनल में स्थान पक्का हो गया। इसकी पुष्टि आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी की।
वनडे क्रिकेट में दो बार 2015 और 2019 का फाइनल खेलने के बाद न्यूजीलैंड टेस्ट का विश्वकप मानी जाने वाली चैंपियनशिप में भी फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही। अब यह देखना होगा लॉर्ड्स में उसका मुकाबला भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम में से होगा। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' में नामित हुए पंत, रूट और स्टर्लिंग से होगा मुकाबला