टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे न्यूजीलैंड के कप्तान मिचले सेंटनर ने लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है।भारत ने पिछले मैच से एक बदलाव किया है। उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है।
सैंटनर ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं। आंकड़े कहते हैं कि यहां लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल है। हम बोर्ड पर कुछ रन बनाने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या होता है। हमारी एकदिवसीय सीरीज कठिन थी, जीत के साथ वापसी करना अच्छा था। अलग-अलग लोगों का अलग-अलग समय पर आगे आना हमेशा अच्छा होता है। भारत को घर में हराना कभी आसान नहीं होता। सूर्यकुमार और हार्दिक के बीच उस साझेदारी ने उन्हें मैच में वापस ला दिया था। बीच के ओवरों में विकेट लेना कारगर साबित हुआ। यह उन्हें धीमा करने का सबसे अच्छा तरीका है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं हैं।"
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम भी पहले बल्लेबाजी करने की सोच रहे थे लेकिन गेंदबाजी भी ठीक है। यह एक नयी टीम है, लेकिन हमने चुनौती में शामिल होने और कठिन चीजें करने के बारे में बात की है। द्विपक्षीय सीरीज में इससे ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं हो सकता, पहला मैच हारना और फिर दो मैच दांव पर लगे हों। इस मैच के लिए तत्पर हैं। हम गलतियां करने जा रहे हैं और उनसे सीख रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि वे यहां आएं और खेल का लुत्फ उठाएं। हम सभी को यह याद रखना चाहिये कि हमने इस खेल का आनंद लेने के लिये खेलना शुरू किया था। हमने एक बदलाव किया है। उमरान टीम से बाहर हैं, युज़वेंद्र चहल अंदर आये हैं। कुलचा (कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल) वापस आ गये हैं, बहुत सारे लोग इन्हें देखना चाहते थे। वे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वाशी (सुंदर) जिस तरह से खेल रहा है, हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर हैं जो जरूरत पड़ने पर दबाव बना सकते हैं।"
भारत एकादश : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड एकादश : फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।