Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोच ने दिया इस्तीफा लेकिन कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं वेस्टइंडीज के कप्तान

हमें फॉलो करें कोच ने दिया इस्तीफा लेकिन कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं वेस्टइंडीज के कप्तान
, शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (17:33 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: टी20 विश्व कप के पहले दौर में बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों की क्रिकेट के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि उनका पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है और वादा किया उनकी टीम इस झटके से प्रेरणा लेकर दमदार वापसी करेगी।

दो बार का चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाया। वेस्ट इंडीज टी20 विश्व कप के पहले दौर में अपने ग्रुप की सबसे निचली टीम होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उसने अपने दूसरे मैच में जिम्बाब्वे को हराया लेकिन पहले और तीसरे मैच में उन्हें क्रमशः स्कॉटलैंड और आयरलैंड से शिकस्त मिली थी।

पूरन ने कहा, ‘‘क्रिकेट खेलना मेरा सपना है और निश्चित तौर पर जिंदगी में मुझे भी परीक्षाओं से गुजरना पड़ा और यह एक और परीक्षा है। मुझे चुनौतियों का सामना करना पसंद है और यह मेरे लिए एक और चुनौती है। इससे मैं रुक नहीं सकता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्त में क्या छुपा है लेकिन मैं चाहता हूं कि इस झटके को प्रेरणा के तौर पर लिया जाए और दमदार वापसी की जाए।’’

वेस्ट इंडीज के कोच सिमंस ने इस्तीफा दिया था

वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कोच फ़िल सिमंस ने टी20 विश्व कप 2022 के पहले ही दौर में टीम के बाहर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

सिमंस ने क्रिकेट वेस्ट इंडीज की ओर से जारी बयान में कहा था, "मैं स्वीकार करता हूं कि केवल टीम ही नहीं बल्कि उन राष्ट्रों को भी दुख पहुंचा है जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं। यह निराशाजनक कि हम सही मौके पर प्रदर्शन ही नहीं कर पाए।"

उन्होंने कहा, "हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अब हमें एक टूर्नामेंट को अपनी आंखों के सामने घटते हुए देखना होगा जिसका हम हिस्सा नहीं हैं। मैं यह सोच भी नहीं सकता था और इसके लिए मैं अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद मैं वेस्ट इंडीज के कोच का पद छोड़ दूंगा।"
webdunia

सिमंस ने अक्टूबर 2019 में वेस्ट इंडीज कोच का पदभार संभाला था। इससे पहले वह विंडीज को 2016 में टी20 विश्व कप जिता चुके थे। उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टी20 की कहानी अलग रही। टी20 विश्व कप 2021 में विंडीज को पांच में चार मैचों में हार मिली जबकि पिछले सप्ताह वह तीन में से दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। सिमंस ने कहा कि वह पद छोड़ने से पहले टी20 विश्व कप में हुईं गलतियों की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

सिमंस ने कहा, "यह उम्मीद से पहले हुआ, लेकिन अब मैं अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की उत्कृष्ट प्रगति को आगे बढ़ाने के लिये करूंगा। जैसा की (क्रिकेट वेस्ट इंडीज के) अध्यक्ष ने कहा, हम टी20 विश्व कप की समीक्षा भी करेंगे।"

क्रिकेट वेस्ट इंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने सिमंस को उनकी मेहनत के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके आदर्शों ने युवा खिलाड़ियों को खेल के मैदान पर और बाहर मार्गदर्शन दिया।
webdunia

स्केरिट ने कहा, "सिमंस परिवर्तन के एक बहुत ही महत्वपूर्ण दौर में टीम में मूल्यवान अनुभव और स्थिरता लेकर आए। हम उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला उनकी कोच के रूप में आखिरी श्रृंखला होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup में न्यूजीलैंड की एक और बड़ी जीत, श्रीलंका को 65 रनों से हराया