Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

Virat Kohli ने अब तक IPL में 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (13:04 IST)
BCCI Press Conference Virat Kohli Strike Rate : भारतीय टीम के चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने गुरुवार, 2 मई को कहा कि विराट कोहली का अपार अनुभव टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जैसे टूर्नामेंट में सोने के समान है और चयन समिति ने मौजूदा आईपीएल (IPL) में उनके स्ट्राइक रेट के बारे में कभी चर्चा नहीं की।
 
कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं लेकिन जिस बात पर सवाल उठाया गया है वह पारी की शुरुआत करते हुए 147 से कुछ अधिक का उनका स्ट्राइक रेट है जो Travis Head (194 से अधिक), Phil Salt (180 से अधिक) और Sunil Narine (182 से अधिक) जैसे कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों की तुलना में कम है (147.49)

अगरकर ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है।’’
 
कोहली का अनुभव बहुमूल्य है लेकिन अगरकर का मानना ​​है कि अगर बड़े स्कोर वाले मैच होते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त पावर हिटर हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां अंतर (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है।’’  (भाषा)


ALSO READ: 3 पेसर और 4 स्पिनर का कॉम्बिनेशन था रोहित शर्मा के दिमाग में, BCCI Press Conference में किया खुलासा



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 : 1 रन से मिली हार के बाद संजू सेमसन से व्यक्त किए अपने जज्बात, जानें किसपर फोड़ा हार का ठीकरा