Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

BCCI की अनोखी पहल, स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया के T20I मैच मुफ्त में देख सकेंगे दर्शक

हमें फॉलो करें BCCI की अनोखी पहल, स्टेडियम में भारत ऑस्ट्रेलिया के T20I मैच मुफ्त में देख सकेंगे दर्शक
, गुरुवार, 8 दिसंबर 2022 (19:57 IST)
नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये श्रृंखला की तैयारियां इतनी आदर्श नहीं रही हैं लेकिन खिलाड़ी शुक्रवार से यहां मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में मजबूत इरादे से मैदान पर उतरने के लिये प्रतिबद्ध होंगी।इस सीरीज में एक दिलचस्प बात यह है कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड ने पूरी सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री मुफ्त रखी है।

दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप शुरू होने में अभी दो महीने का समय है जिससे इन पांच मैचों के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अपनी स्थिति का अच्छी तरह अंदाजा हो जायेगा।श्रृंखला के शुरूआती मैच से तीन दिन पहले ही अचानक से मुख्य कोच रमेश पवार को बर्खास्त कर दिया गया और पूर्व भारतीय बल्लेबाज ऋषिकेश कानिटकर को बल्लेबाजी कोच के तौर पर सहयोगी स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गयी।


भारत ने अक्टूबर में एशिया कप जीतने में कामयाबी हासिल की, हालांकि टीम में ज्यादा ही प्रयोग किया गया जिसका खामियाजा उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में मिली हार से उठाना पड़ा।हाल में भारत मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में सफल रहा है लेकिन वह जीत तक नहीं पहुंच सका। ऐसा ही एक मुकाबला अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में हुई पिछली भिड़ंत रहा जिसमें उन्हें लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली।

बल्लेबाजी क्रम स्थिर दिखता है जिसमें स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के काफी रन जुटाने की उम्मीद है। उनकी सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा की शार्ट गेंद के खिलाफ कमजोरी को देखते हुए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज उन्हें दबाव में ला सकती हैं। शेफाली को अगले महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप में टीम की अगुआई की जिम्मेदारी दी गयी है।
webdunia

जेमिमा रोड्रिग्स ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के बाद से अच्छी फॉर्म दिखायी है जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने भी निरंतरता हासिल की है। हरलीन देओल और यास्तिका भाटिया ने चैलेंजर ट्राफी में शानदार प्रदर्शन की बदौलत वापसी की।लेग स्पिन गेंदबाजी आल राउंडर देविका वैद्य ने आठ साल के बाद टी20 टीम में वापसी की है और उनकी मौजूदगी से स्पिन आक्रमण में विविधता आयेगी।

रेणुका ठाकुर पिछले छह महीनों से टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तेज गेंदबाज रही हैं और वह बायें हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवनी से सहयोग मिलने की उम्मीद लगाये होंगी।वहीं एलिसा हीली (खेल से अनिश्चित ब्रेक लेने वाली मेग लैनिंग की अनुपस्थिति में) की अगुआई वाली आस्ट्रेलियाई टीम में भी कई नये चेहरे हैं। 19 साल की बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड से काफी उम्मीदें लगी हैं जिनके टीम में संन्यास ले चुकी रशेल हेन्स की जगह लेने की उम्मीद है। लिचफील्ड ने पिछले साल महिला बिग बैश लीग के दौरान मंधाना के साथ काफी समय बिताया था।
webdunia

आयरलैंड के लिये खेल चुकीं तेज गेंदबाज किम गार्थ और हीथर ग्राहम के भी आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करने की उम्मीद है।

आस्ट्रेलियाई टीम :एलिसा हीली (कप्तान), तहलिया मैकग्रा (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिसा पैरी, मेग शट और अनाबेल सदरलैंड।

भारतीय टीम :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष और हरलीन देओल।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित और तमीम चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर, कप्तानों की जगह 'ए' खिलाड़ियों को तरजीह