Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोकोविच ने आस्ट्रेलिया में 2022 में बीमार होने के बाद इंटरव्यू देने से किया इनकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोकोविच ने आस्ट्रेलिया में 2022 में बीमार होने के बाद इंटरव्यू देने से किया इनकार

WD Sports Desk

, शनिवार, 11 जनवरी 2025 (12:55 IST)
Novak Djokovic : 24 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन (Grand Slam Champion) नोवाक जोकोविच गोल्ड क्वेस्ट पत्रिका को दिए उस इंटरव्यू के बारे में बात भी नहीं करना चाहते जिसमें उन्होंने कहा था कि 2022 में आस्ट्रेलिया से वापिस भेजे जाने से पहले हिरासत में उन्हें जो भोजन दिया गया था, उससे उनके खून में धातु की मात्रा बढ गई थी।
 
जोकोविच ने रविवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले कहा ,‘‘ मैं इस बारे में तफ्सील से बात नहीं करना चाहता। मैं टेनिस पर फोकस करना चाहता हूं जिसके लिए मैं यहां आया हूं।’’
 
उन्होंने इस सप्ताह आनलाइन पोस्ट किए गए अपने लेख का जिक्र करते हुए कहा ,‘‘अगर आप देखना चाहते हैं कि मैने क्या कहा था तो आप मेरा लेख पढ सकते हैं।’’
 
जोकोविच नए कोच एंडी मर्रे (Andy Murray) के साथ यहां आए हैं। उन्होंने जीक्यू में लंबे लेख में बताया था कि तीन साल पहले क्या हुआ था। कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण जोकोविच को आस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) खेलने की अनुमति नहीं मिली थी और उन्हें वापिस भेज दिया गया था।

उन्होंने कहा,‘‘ मुझे स्वास्थ्य संबंधी परेशानी आई थी। मेलबर्न में उस होटल में मुझे जो खाना दिया गया था, उससे मुझे विषाक्तता (Poisoning) हो गई थी। सर्बिया लौटने के बाद जांच में कुछ पता चला लेकिन मैने किसी से सार्वजनिक तौर पर इसका जिक्र नहीं किया। मेरे शरीर में सीसे और पारे की मात्रा बढ गई थी।’’
 
उन्होंने शुक्रवार की प्रेस कांफ्रेंस में इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या उनके पास सबूत है कि हिरासत में मिले भोजन की वजह से ऐसा हुआ था।  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे मुंबई के दिग्गज खिलाड़ी