Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुमित नागल ने Australian Open में सीधे प्रवेश हासिल किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुमित नागल ने Australian Open में सीधे प्रवेश हासिल किया

WD Sports Desk

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (16:00 IST)
Australian Open Sumit Nagal :  भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल अगले साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश पाने के बाद ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) में अपनी पांचवीं उपस्थिति के लिए तैयार हैं। विश्व रैंकिंग में 98वीं स्थान पर काबिज नागल शुक्रवार को टेनिस ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी प्रवेश सूची में शामिल हैं।
 
उन्होंने इस प्रतियोगिता के पिछले सत्र में क्वालीफाइंग चरण से मुख्य दौर में जगह बनाने के बाद शुरुआती मुकाबले में कजाकिस्तान के 31वीं वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 (5) से शिकस्त दी थी। वह तब 34 साल के बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
 
नागल की यात्रा अगले दौर में चीन के वाइल्ड-कार्ड शांग युनचेंग (Shang Juncheng) से हार के साथ समाप्त हो गई थी।

नागल के करियर में तब उछाल आया जब वह एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बने।
 
इस बीच, मौजूदा विश्व नंबर एक और गत चैंपियन यानिक सिनर (Jannik Sinner) को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए शीर्ष वरीयता दी गई है, उसके बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) और कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) हैं। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को सातवीं वरीयता दी गई है।
 
महिला एकल में, गत चैंपियन आर्यना सबालेंका को शीर्ष वरीयता दी गई है। उसके बाद इगा स्वियातेक और कोको गॉफ का नाम है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेपी डुमिनी ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच पद से इस्तीफा दिया