Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उलटफेर के लिए जाने जानी वाली टीम हुई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में उलटफेर की शिकार

हमें फॉलो करें उलटफेर के लिए जाने जानी वाली टीम हुई वनडे विश्वकप क्वालिफायर में उलटफेर की शिकार
, मंगलवार, 20 जून 2023 (13:13 IST)
Ireland आयरलैंड ने ODI World Cup वनडे विश्वकप में कई उलटफेर किए हैं। वहीं एक द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे सीरीज हराई है। पाकिस्तान, इंग्लैंड वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को वनडे विश्वकप में हराने वाली आयरलैंड अब खुद ODI World Cup Qualifiersएकदिवसीय विश्वकप क्वालिफायर में उलटफेर का शिकार हो गई है।

कश्यप प्रजापति (72), ज़ीशान मकसूद (59) और आकिब इलयास (52) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत ओमान ने एकदवसीय विश्व कप क्वालीफायर में सोमवार को उलटफेर करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से मात दी।आयरलैंड ने ओमान के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा, जिसे विश्व रैंकिंग में 18वें नंबर की टीम ओमान ने 48.1 ओवर में हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज कश्यप ने 74 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जतिंदर सिंह के रूप में ओमान का पहला विकेट मात्र नौ रन पर गिरने के बाद कश्यप और आकिब ने दूसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

आकिब 49 गेंद पर आठ चौकों की सहायता से 52 रन बनाकर आउट हो गये, जिसके बाद कश्यप ने जीशान के साथ भी 63 रन जोड़े। जीशान ने कप्तान 67 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की बदौलत 59 रन बनाये और कश्यप के पवेलियन लौटने के बाद पारी की कमान संभाली।

कप्तान ज़ीशान 222 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। अंत में मोहम्मद नदीम ने 53 गेंद पर 46 रन की अविजित पारी खेलकर ओमान को इस ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया। इसके अलावा अयान खान (21) और शोएब खान (19 नाबाद) ने भी छोटे मगर महत्वपूर्ण योगदान दिये।
इससे पूर्व, ओमान ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। ज़ीशान की टीम ने आयरलैंड के चार विकेट 107 रन पर गिरा दिये, लेकिन हैरी टेक्टर (82 गेंद, 52 रन) और जॉर्ज डॉकरेल (89 गेंद, 91 रन) ने अर्द्धशतक जड़कर अपनी टीम को 281 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैदान के बाहर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, 1 करोड़ में से 20 लाख रुपए ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दिए दान