Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैदान के बाहर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, 1 करोड़ में से 20 लाख रुपए ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दिए दान

हमें फॉलो करें मैदान के बाहर भी टीम इंडिया ने जीता दिल, 1 करोड़ में से 20 लाख रुपए ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दिए दान
, मंगलवार, 20 जून 2023 (12:45 IST)
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने  इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात कलिंग स्टेडियम में फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता।

पटनायक ने समापन समारोह के दौरान कहा, ‘‘प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिए बेहद गौरव की बात है। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच जीत के लिए भारत को बधाई। हमारा इरादा ओडिशा में और अधिक फुटबॉल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का है जिससे कि ओडिशा और भारत में खेल की प्रगति में मदद कर सकें।’’अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया।

चौबे ने कहा, ‘‘हम इंटरकॉन्टिनेंटल कप के लिए इससे बेहतर स्थल और अंत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। मैं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को सभी तरह का समर्थन और आतिथ्य प्रदान करने तथा एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए ओडिशा सरकार को धन्यवाद देता हूं।’’
webdunia

भारतीय फुटबॉल टीम ने ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को 20 लाख रुपये दान दिये

भारतीय फुटबॉल टीम ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप खिताब जीतने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा मिले नकद पुरस्कार का एक हिस्सा राज्य में हाल में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के ‘राहत और पुनर्वास’ के लिए देने का फैसला किया।

भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार रात कलिंग स्टेडियम में फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता।
भारतीय फुटबॉल टीम ने ट्वीट किया, ‘‘हम ओडिशा सरकार के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारी जीत के लिए टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की। ड्रेसिंग रूम ने तुरंत मिलकर एक फैसला किया कि हम इसमें से 20 लाख रुपये इस महीने के शुरु में हुई ट्रेन दुर्घटना से प्रभाावित परिवारों के राहत और पुनर्वास के काम के लिए दान देंगे। ’’बालासोर ट्रेन दुर्घटना में करीब 300 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 1000 के करीब लोग घायल हो गये थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'पाक को नहीं जाना चाहिए भारत क्रिकेट खेलने', जावेद मियांदाद ने उगला जहर