Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वनडे में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना अच्छा होगा : मैक्सवेल

Advertiesment
हमें फॉलो करें वनडे में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना अच्छा होगा : मैक्सवेल
, गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019 (15:51 IST)
बेंगलुरु। ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की सात विकेट की जीत में चौथे नंबर पर खेलते हुए 113 रन की विजयी पारी खेली और कहा कि वह वनडे में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।

 
 
मैक्सवेल वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और हैदराबाद में दो मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहेंगे। 
 
इस 30 साल के खिलाड़ी ने बुधवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में तीसरी शतकीय पारी खेली और भारत के खिलाफ श्रृंखला 2-0 से जीतने में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 55 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली। 
 
मैक्सवेल ने कहा, ‘बुधवार रात की बात करूं तो मैं जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आया तो 15 ओवर खेलने बाकी थे। और जब तक मैं 80 या 100 रन की पारी खेल रहा हूं और अगर मैं यह छठे या सातवें पर बल्लेबाजी करते हुए कर रहा हूं तो यह मायने नहीं रखता। यह सिर्फ मौकों का फायदा उठाने के बारे में हैं।’ 
 
उन्होंने साथ ही कहा, ‘यह इतना आसान नहीं है कि आओ और इस तरह का खेल दिखायो क्योंकि गेंद थोड़ी पुरानी हो चुकी होती है, विकेट भी यहां थोड़ा तेज हो जाता है। रात में भी मैच के अंत में विकेट सूख रहा था और इस पर खरोंच आई हुई थी।’ 
 
मैक्सवेल ने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में अंत में आना इतना आसान नहीं होता। इसलिए अच्छा यही होगा कि मैं बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा ऊपर आऊं लेकिन यह निर्भर करता है कि शीर्ष चार या शीर्ष पांच में क्या होता है। अगर मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से इसे लेना चाहूंगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत पर भारी पड़ा मैक्सवेल का आतिशी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने किया 'क्लीन स्वीप'