दुबई। तेज गेंदबाज इमाद वसीम के एक और बेहतरीन प्रदर्शन से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में 11 रन से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट पर 136 रन पर रोक दिया। वसीम ने चार ओवर के बेहतरीन गेंदबाजी में मात्र 8 रन देकर एक विकेट लिया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। वसीम पिछले मैच में भी मैन ऑफ द मैच रहे थे।
पाकिस्तान की पारी में ओपनर बाबर आजम ने 44 गेंदों में 45, मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 40, शोएब मलिक ने 14 और फहीम अशरफ ने नाबाद 17 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कोल्टर नाइल ने 18 रन पर तीन विकेट और बिली स्टेनलेक ने 36 रन पर दो विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों पर 52 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। मिशेल मार्श ने 21 और नाथन कोल्टर नाइल ने 17 गेंदों में 3 छक्के उड़ाते हुए 27 रन बनाए। वसीम के कंजूसी भरे प्रदर्शन के अलावा शादाब खान और शाहीन आफरीदी ने 2-2 विकेट लिए। (वार्ता)