Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsPAK मैच में दर्शकों के सारे पैसे धुल सकते हैं बारिश के पानी में

हमें फॉलो करें INDvsPAK मैच में दर्शकों के सारे पैसे धुल सकते हैं बारिश के पानी में
, शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (00:00 IST)
मेलबर्न:भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे सुपर 12 चरण के इस मुकाबले की ओवरों मे कटौती संभव है।    

स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है।

शुक्रवार की शाम को भी मेलबर्न में तेज बारिश हुई और अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक होगा।स्थानीय लोगों का हालांकि मानना है कि अगर बारिश हुई भी तो इस मैदान में उससे निपटने के लिए सुविधाएं मौजूद है।

इस मैच की सभी टिकट चंद मिनटों में बिक गये थे और मैदान में लगभग 80 से 90 प्रतिशत भारतीय टीम के प्रशंसक मौजूद रहेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच 2016 टी20 विश्व कप मैच से पहले भी काफी बारिश हुई थी लेकिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान की शानदार ड्रेनेज सिस्टम (जल निकासी प्रणाली) के कारण मैच पूरे ओवरों का हुआ था।

मेलबर्न में भी इस तरह की सुविधाएं मौजूद है लेकिन अगर बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो विक्टोरिया राज्य क्रिकेट संघ को प्रशंसकों को टिकट के पैसे वापस करने होंगे। ऐसे स्थिति में प्रसारकों को भी भारी नुकसान होगा।
23 तारीख को तेज बारिश की संभावना है, इसके बावजूद भी दर्शकों ने अपने कमाए हुए पैसे को ताक पर लगा दिया और महंगे से महंगे टिकट खरीद लिए।

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

अतिरिक्त खिलाड़ी : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर।
webdunia

पाकिस्तान की टी-20 विश्वकप टीम इस प्रकार है:-बाबर आजम (कप्तान), शादाब खन (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हरीस राउफ,इफ्तिखार अहमद,,खुशदिल शाह,मोहम्मद हसनैन,मोहम्मद नवाज,मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह,शाहीन अफरीदी,शान मसूद,उस्मान कादिर।

अतिरिक्त खिलाड़ी :-फखर जमान,मोहम्मद हरीस और शहनवाज दहानी


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिछले साल जहां से कहानी खत्म हुई थी वहीं से शुरु होग T20 World Cup, भिडेंगे पड़ोसी