Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहीन अफरीदी के यॉर्कर्स के लिए की रोहित शर्मा ने तैयारी, वीडियो हुआ वायरल

हमें फॉलो करें शाहीन अफरीदी के यॉर्कर्स के लिए की रोहित शर्मा ने तैयारी, वीडियो हुआ वायरल
, शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (17:30 IST)
मेलबर्न:पिछले साल भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच के पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को अंदर आती हुई गेंद पर पगबाधा किया था और यहां से भारत मैच में वापस नहीं आ पाया था। 150 से ज्यादा की गति से फेंकी हुई गेंद तेजी से अंदर की तरफ स्विंग हुई और पाकिस्तान के फैंस के लिए शाहीन ने समा बांधा लेकिन भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। ऐसा दुबारा ना हो इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन शाह अफरीदी की रफ्तार और स्विंग का सामना करने के लिये नेट पर अतिरिक्त अभ्यास किया।

शाहीन के खिलाफ किसी तरह का गलत शॉट खेलने से बचने के लिये उन्होंने हर तरह के शॉट्स का अभ्यास किया।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का मैदान दूसरे स्टेडियमों से अलग है जिसमें नेट्स का ‘टॉप एंगल’ ही देखने को मिलता है और ऐसा लगता है कि खिलाड़ी किसी बड़े से कुए में अभ्यास कर रहे हैं।

भारतीय टीम के लिये शुक्रवार को वैकल्पिक नेट सत्र था और करीब 30 दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय कप्तान अभ्यास के लिये उतरे। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ करीब डेढ घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
webdunia

अपना अभ्यास पूरा होने के बाद रोहित ने कार्तिक और अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करते देखा । इस बीच वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात करते रहे।कुछ देर के ब्रेक के बाद रोहित फिर नेट्स पर लौटे और श्रीलंका के बायें हाथ के थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना किया।

क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है और कुछ कहा नहीं जा सकता कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच किस दिशा में जायेगा लेकिन यह बात तो तय है कि शाहीन शाह का सामना करने के लिये रोहित कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।यह वीडियो ट्विटर पर भी खासा वायरल हुआ है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

T20 World Cup में जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, पहली बार बनाई Super 12 में जगह