न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच माउंट मॉन्गनुई, न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहली पारी 325 रन पर घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। इंग्लैंड की टीम ने तेज बल्लेबाजी कर 58.2 में 325 रन बनाए।
यह पारी तब घोषित की गई जब टीम का एक और विकेट बचा हुआ था। इंग्लैंड को अच्छे स्कोर पर खड़ा करने में मदद की बेन डुकेट और हैरी ब्रुक ने। इन दोनों बल्लेबाजों की बैटिंग देखकर यह प्रतीत हो रहा था जैसे वे टेस्ट मैच नहीं बल्कि एकदिवसीय मैच खेल रहे हो। हेनरी ब्रूक ने 81 गेंदों में 89 रन बनाए। वे सिर्फ 11 रन से टेस्ट मैच में अपना चौथा शतक बनाने से चूक गए वहीँ, बेन डुकेट ने 68 गेंदों में 84 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से नील वेगनर ने 82 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नौ विकेट गिरने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी घोषित की क्यूंकि वे दिन ख़त्म होने से पहले लाइट्स में पिंक गेंद का ज़्यादा से ज़्यादा उपयोग करना चाहते थे। यही वजह थी कि उन्होंने कुछ रनों का त्याग कर पारी घोषित करने का फैंसला किया और वह ऐसा करने में सफल भी हुए।
उन्होंने पहले दिन के ख़त्म होने से पहले 37 रन देकर मेजबान टीम के तीन विकेट चटकाए जिसमे से दो विकेट लिए तेज़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने। एंडरसन का यह 677वा विकेट था और एक विकेट ओली रॉबिन्सन के द्वारा लिया गया। क्रिकेट के इस लम्बे फॉर्मेट में अगर बात की जाए दोनों पक्षों की तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।
न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच अब तक 110 मैच खेले जा चुके हैं जिसमे से इंग्लैंड ने 51 मैच जीते हैं और 12 मैच जीते हैं न्यूज़ीलैंड ने, बाकी के 47 मैच ड्रा रहे। दोनों टीमों के बीच आखरी टेस्ट सीरीज 2022 में खेली गई थी जहाँ मेजबान इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।
इस मैच के पहले दिन एक और रोमांचक बात यह थी कि पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों ने 40वे ओवर तक एक भी मेडेन ओवर नहीं डाला। न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी अकेले ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने इस पारी में एक मेडेन ओवर डाला है।