Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज उनादकट ने रिन्नी से रचाई शादी

हमें फॉलो करें राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज उनादकट ने रिन्नी से रचाई शादी
, मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (22:21 IST)
लंबे समय तक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी करने वाले जयदेव उनादकट मंगलवार को अपनी मंगेतर रिन्नी के साथ सात फेरों में बंध गए। शादी मंगलवार रात को आणंद शहर के मधुबन रिसोर्ट में हुई। 
 
उनादकट और रिन्नी दोनों ने ही इस शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी। वर पक्ष और वधू पक्ष के चुनिंदा लोगों को ही इस शादी में आमंत्रित किया गया। 
 
सोमवार को उनादकट और रिन्नी का संगीत समारोह था जिसके कुछ वीडियोस उनादकट के ही दोस्तों ने सोशल मीडिया पर डाले थे। गौरतलब है कि रिनी एक पेशेवर वकील हैं। 
 
युगल की सगाई पिछले साल 15 मार्च को हो गई थी। लेकिन शादी की तारीख का ऐलान सबके सामने नहीं किया गया। सगाई के कुछ दिन पहले ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी में विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 
 
गौरतलब है कि जयदेव उनादकट राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए भी जयदेव उनदकट ने 7 वनडे खेलकर 8 विकेट और 10 टी20 खेलकर 14 विकेट लिए हैं। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीटरसन ने कहा, रहाणे की अविजित कप्तानी के बाद कप्तान विराट को देखना दिलचस्प रहेगा