Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बमुश्किल फॉलोऑन बचा पाया पाक, फिर भी न्यूजीलैंड से 192 रन पीछे

हमें फॉलो करें बमुश्किल फॉलोऑन बचा पाया पाक, फिर भी न्यूजीलैंड से 192 रन पीछे
, सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (18:47 IST)
माउंट मौंगानुई:शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद फहीम अशरफ (91) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (71) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को फॉलोआन बचा लिया लेकिन उसकी पूरी टीम पहली पारी में 239 रन पर ऑलआउट हो गयी।
 
न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तानी टीम को समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमिसन ने 35 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 69 रन देकर दो विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 71 रन देकर दो विकेट और नील वेगनर ने 50 रन देकर दो विकेट लिए।
 
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के पहली पारी में 431 रन के विशाल स्कोर के जवाब में मैच के तीसरे दिन के 30 रन पर एक विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। पारी के 33वें ओवर में कीवी तेज गेंदबाज जैमिसन ने क्रीज पर टिकने का प्रयास कर रहे ओपनर आबिद अली को 25 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया। आबिद ने 137 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके लगाए।
 
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद अब्बास भी कुछ खास नहीं कर पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। अब्बास ने 55 गेंदों का सामना किया लेकिन केवल पांच रन ही बना पाए। इस तरह से 43 रन के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा।
 
पाकिस्तान के मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक टिक नहीं सका और उसके एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजहर अली साउदी की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग को कैच थमा बैठे। अजहर के आउट होने के बाद हैरिस सोहैल और फवाद आलम भी सस्ते में निपट गए। हारिस तीन रन जबकि आलम नौ रन बनाने के बाद ही पवेलियन लौट गए।(वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गृहमंत्री शाह ने किया डीडीसीए परिसर में अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण