Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई मेजबान, यह बोले कप्तान रिजवान

चैम्पियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया हमारा अभियान : रिजवान

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई मेजबान, यह बोले कप्तान रिजवान

WD Sports Desk

, रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (23:26 IST)
INDvsPAKपाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने रविवार को स्वीकार किया कि भारत से मिली हार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी टीम का अभियान लगभग खत्म हो गया।भारत से मिली छह विकेट से हार पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय लग रहा है । पाकिस्तान को आखिरी लीग मैच बांग्लादेश से खेलना है।

रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया । हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा । एक मैच बाकी है तो उम्मीद बची है । एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है। हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिये थी।’’
उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया।उन्होंने कहा ,‘‘ वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं दंग हूं। पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाये । उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है । हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके।’’

रिजवान ने कहा ,‘‘ हम इस नतीजे से निराश है । हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके ।’’पाकिस्तान ने 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

51 not out, 2 साल बाद आया विराट कोहली के बल्ले से शतक