Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी के साथ मतभेद के कारण पद छोड़ेंगे कोच स्टीव रिक्सन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan cricket coach Steve Rixon
, गुरुवार, 7 जून 2018 (09:11 IST)
कराची। पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच स्टीव रिक्सन ने स्काटलैंड के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद अगले हफ्ते पद छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नाखुश है। रिक्सन और पीसीबी के बीच मतभेद इतने बढ़ गए हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में दूसरे टेस्ट से पहले रिक्सन ने टीम के साथ अभ्यास के लिए मैदान पर आने से भी इनकार कर दिया था।


'जंग' समाचार पत्र की खबर के अनुसार, रिक्सन और बोर्ड के बीच के रिश्ते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट विकेटकीपर की छोटी-मोटी शिकायतों के कारण बिगड़े। वह दो साल पहले मिकी आर्थर के टीम का मुख्य कोच होने के दौरान सहयोगी स्टाफ का हिस्सा बने थे।

खबर के अनुसार, रिक्सन को कई शिकायतें हैं, जिसमें लाहौर में उचित निवास नहीं दिया जाना, अकादमी में धीमा इंटरनेट कनेक्शन और मासिक वेतन के भुगतान में विलंब शामिल है। स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब लीड्स टेस्ट से पहले रिक्सन नाराज हो गए, क्योंकि आठ हजार डॉलर के उनके वेतन को समय पर उनके खाते में हस्तांतरित नहीं किया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

724 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं धनकुबेर क्रिस्टियानो रोनाल्डो