Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वो क्रिकेट को नहीं जानता, शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष को लेकर किया बड़ा खुलासा

उन्होंने कहा कि गलत फैसलों की वजह से ICU में है पाकिस्तान क्रिकेट, साथ ही शादाब खान को बुलाए जाने पर उठाए सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें वो क्रिकेट को नहीं जानता, शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट के अध्यक्ष को लेकर किया बड़ा खुलासा

WD Sports Desk

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (11:22 IST)
Pakistan vs New Zealand : पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) की राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू (ICU) में है। पिछले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद से बाहर चल रहे शादाब को वापस बुलाया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की अगुआई वाली टीम का उप कप्तान भी नियुक्त किया गया है।

webdunia

 
मीडिया से बातचीत के दौरान अफरीदी ने कहा, ‘‘किस आधार पर उसे वापस बुलाया गया है। घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन क्या रहा है या फिर ऐसा क्या है कि उसे फिर से टीम में चुना गया है।’’

इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि जब तक फैसले योग्यता के आधार पर नहीं लिए जाते, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में कुछ नहीं बदलेगा।
 
अफरीदी ने कहा, ‘‘हम हमेशा तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई प्रतियोगिता आती है और हम असफल हो जाते हैं तो हम इसका इलाज करने की बात करते हैं। सच्चाई यह है कि गलत फैसलों की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है।’’

उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष कार्यभार संभालता है तो वह आकर सब कुछ बदल देता है।
 
पूर्व कप्तान अफरीदी ने सवाल किया, ‘‘बोर्ड के निर्णयों और नीतियों में कोई निरंतरता या एकरूपता नहीं है। हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ी बदलते रहते हैं लेकिन बोर्ड अधिकारियों की जवाबदेही क्या है।’’
 
उन्होंने कहा कि कोच को अपनी नौकरी बचाने के लिए खिलाड़ियों पर दोष लगाते देखना दुखद है और प्रबंधन को अपनी जगह बचाने के लिए खिलाड़ियों और कोच पर दोष लगाते देखना दुखद है।
 
अफरीदी ने कहा, ‘‘जब कप्तान और कोच के सिर पर लगातार तलवार लटकी रहती है तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है।’’
 
उन्होंने यह भी महसूस किया कि पीसीबी (Pakistan Cricket Board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एक सकारात्मक व्यक्ति हैं लेकिन सच्चाई यह है कि उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहलवान दे सकते हैं WFI का निलंबन रद्द करने के फैसले को चुनौती, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी व्यवस्था