Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी क्रिकेट कोच ने की अच्छे प्रदर्शन की अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
बर्मिंघम , मंगलवार, 2 अगस्त 2016 (20:59 IST)
बर्मिंघम। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले टीम के खिलाड़ियों से अपना खेल स्तर उठाने और अच्छे प्रदर्शन की अपील की।
                      
पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैचों की मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन मेजबान टीम ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा मैच 330 रनों के बड़े अंतर से जीतकर 1-1 की बराबरी कर ली थी।
                      
आर्थर ने पिछले मुकाबले की हार पर निराशा जाहिर करते हुए  कहा, हमने पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन टीम दूसरे मैच में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाई और आसानी से हथियार डाल दिए। जीत-हार खेल का हिस्सा हैं लेकिन टीम ने दूसरे टेस्ट में जिस प्रकार का लचर प्रदर्शन किया वह वाकई चिंताजनक है।
                     
उन्होंने कहा, टीम को यदि सीरीज फतह करनी है तो हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका को समझना होगा। खिलाड़ियों को पिछली हार को पीछे छोड़ते हुए  नई शुरुआत करनी होगी। उन्हें अपने खेल का स्तर ऊपर उठाना होगा तभी सफलता मिल सकती है।
 
पाकिस्तानी कोच ने कहा, मैं अभी तक यह समझ नहीं पा रहा हूं कि हमने पहला मुकाबला जीतकर बढ़त बनाने के बावजूद कैसे इस बढ़त को गंवा दिया और वह भी दूसरा मुकाबला इतने शर्मनाक तरीके से हारकर। मैं उम्मीद करता हूं कि खिलाड़ी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए  तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम को जोरदार टक्कर देंगे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भव्यता और तड़क-भड़क से दूर होगा 'रियो' का उद्घाटन समारोह