Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंग्लैंड दौरा बल्लेबाजों की असल परीक्षा : मोहम्मद यूसुफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंग्लैंड दौरा बल्लेबाजों की असल परीक्षा : मोहम्मद यूसुफ
कराची , रविवार, 5 जून 2016 (20:14 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने कहा है कि आगामी इंग्लैंड दौरा पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए असल परीक्षा होगा। 
यूसुफ ने कहा कि इंग्लैंड दौरे को लेकर चिंता इस बात की है कि पाकिस्तान ने पिछले कुछ सालों में सिर्फ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही टेस्ट खेला है जबकि इंग्लैंड ने कई सारे टेस्ट मैच खेले हैं और इस प्रारूप में उसका रिकॉर्ड भी ठीक रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह दौरा टीम के बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है। 
 
पाकिस्तान की टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और भारत से पीछे तीसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड और यूएई की परिस्थितियां पूरी तरह से अलग हैं और इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होने वाली है। 
 
पूर्व कप्तान ने कहा कि यह दौरा हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण दौरा होने वाला है और हमारी पहली कोशिश यह होनी चाहिए कि टीम का हाल श्रीलंका जैसा न हो। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं जिसका हमें लाभ मिल सकता है। 
 
41 वर्षीय यूसुफ ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंकाई टीम से अच्छा प्रदर्शन करेगी। टीम में यूनुस, मिस्बाह, अजहर और असद शफीक जैसे कई खिलाड़ी हैं जिनके पास अनुभव है। इसके अलावा हमारी गेंदबाजी भी ठीक है, लेकिन हमें सबसे पहले वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से तालमेल बिठाना होगा। 
 
पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट और 288 वनडे मैच खेल चुके यूसुफ ने कहा कि इंग्लैंड में पहले भी पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं लेकिन उन्हें वहां की पिचों से तालमेल बिठाना होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी ओलंपिक से पहले मानसिक परीक्षा : श्रीजेश