Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान को पारी से पीट इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई सीरीज

हमें फॉलो करें पाकिस्तान को पारी से पीट इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई सीरीज
, रविवार, 3 जून 2018 (23:10 IST)
लीड्स। इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन रविवार को पारी और 55 रन से पीटकर दो टेस्टों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 189 रन की बढ़त हासिल की थी और उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 46 ओवर में मात्र 134 रन पर ढेर कर दिया।


पाकिस्तान ने पहला टेस्ट साढ़े तीन दिन में जीता था लेकिन दूसरे टेस्ट में उसने ढाई दिन में ही समर्पण कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज इमाम उल हक़ 34, उस्मान सलाहुद्दीन 33 और अजहर अली 11 ही दहाई की संख्या में पहुंच सके।

पाकिस्तान ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 50 रन जोड़कर गंवा दिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28 रन पर तीन विकेट, डोमिनिक बेस ने 33 रन पर तीन विकेट और जेम्स एंडरसन ने 35 रन पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान को पारी की शिकस्त झेलने के लिए मजबूर कर दिया।

इससे पहले जोस बटलर की नाबाद 80 रन की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 363 रन बनाकर 189 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने सात विकेट पर 302 रन से आगे खेलते हुए 106.2 ओवर में 363 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 174 रन बनाए थे।

जोस बटलर ने 34 और सैम करेन ने 16 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। करेन अपने स्कोर में चार रन का इजाफा कर 20 रन बनाने के बाद मोहम्मद अब्बास का शिकार बने। बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के सहयोग से इंग्लैंड की पारी को मजबूत बढ़त पर पहुंचा दिया।

ब्रॉड ने दो और एंडरसन ने पांच रन बनाए। ब्रॉड को फहीम अशरफ और एंडरसन को हसन अली ने आउट किया। बटलर ने 101 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए जो उनका आठवां अर्द्धशतक था। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 72 रन पर दो विकेट, फहीम अशरफ ने 60 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद अब्बास ने 68 रन पर दो विकेट, हसन अली ने 82 रन पर दो विकेट और शादाब खान ने 50 रन पर एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : जब फुटबॉल ने तोड़ दी 'गुलामी की जंजीरें'