Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असलम और अजहर ने किया पाकिस्‍तान का पलड़ा भारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricket News
बर्मिंघम , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (00:28 IST)
बर्मिंघम। सलामी बल्लेबाज समी असलम की बेदाग अर्धशतकीय पारी और अजहर अली के शानदार प्रयास से पाकिस्तान ने आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक एक विकेट पर 154 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी कर दिया। पाकिस्तान अब इंग्लैंड से केवल 143 रन पीछे है।
इंग्लैंड की टीम कल अपनी पहली पारी में 297 रन ही बना पाई थी। श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे असलम (नाबाद 69) और अजहर (नाबाद 72) ने तब जिम्मेदारी संभाली जबकि पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज का विकेट चौथी गेंद पर ही गंवा दिया था। पाकिस्तान ने तब खाता भी नहीं खोला था। हफीज ने जेम्स एंडरसन की आफ स्टंप से बाहर निकलती शॉर्ट पिच गेंद पर प्वाइंट पर खड़े गैरी बैलेन्स को कैच थमाया।
 
इस तरह से असलम और अजहर दूसरे विकेट के लिए  154 रन जोड़ चुके हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दूसरे विकेट के लिए  पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। पिछले पांच साल में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज सोहेल खान ने कल पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था और अब असलम ने शानदार वापसी की। 
 
उन्होंने अब तक बहुत अच्छी तरह से गेंदबाजों का सामना किया। दूसरी तरफ अजहर को दो बार जीवनदान मिला। असलम ने अब तक 155 गेंदें खेलकर आठ चौके लगाए हैं जबकि अजहर की 172 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका 281 रन पर सिमटा, ऑस्ट्रेलिया ने भी गंवाए ओपनर