Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PAKvsBAN सीरीज में दर्शकों को तेज धूप में देखना पड़ेगा टेस्ट मैच, स्टैंड्स में नहीं है छत (Video)

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान कराची की जगह रावलपिंडी में खेलेगा दूसरा टेस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें PAKvsBAN सीरीज में दर्शकों को तेज धूप में देखना पड़ेगा टेस्ट मैच, स्टैंड्स में नहीं है छत (Video)

WD Sports Desk

, मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (15:36 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण कार्य के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को कराची से रावलपिंडी में स्थानांतरित करने का फैसला किया।यह निर्णय बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) से बातचीत के बाद लिया गया है। पहला टेस्ट 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जाना है।

पीसीबी ने पहले कहा था कि दूसरे टेस्ट मैच (30 अगस्त से तीन सितंबर) को कराची में खाली स्टेडियम में खेला जायेगा।पाकिस्तान अगले साल आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और इसी के मद्देनजर कराची स्थित नेशनल स्टेडियम का नवीनीकरण किया जा रहा है।

पीसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ हमारे निर्माण विशेषज्ञों ने हमें आयोजन स्थल की तैयारी के लिए समय-सीमा के बारे में अवगत कराया। उन्होंने सलाह दी कि मैच के दौरान निर्माण जारी रह सकता है और इसके शोर से खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ इसके साथ ही निर्माण कार्य से निकलने वाली धूल खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रसारकों और मीडिया के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकती है।’’
हालांकि रावलपिंडी जो कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का स्थानीय शहर है, इस स्टेडियम में फैंस के लिए कोई खास इंतजाम नहीं हुए है। रावलपिंडी स्टेडियम में फैंस को तेज धूप में टेस्ट मैच देखना पड़ेगा क्योंकि इस स्टेडियम के स्टैंड्स में छत नहीं है। कहा तो यह जा रहा था कि पाकिस्तान चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए हर स्टेडियम की मरम्मत कर रहा है लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम की हालत देखकर ऐसा लग नहीं रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BGT में भारत के खिलाफ यह योजना बना रहे हैं पैट कमिंस, इन 2 नामों पर दारोमदार