Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

Under 19 Asia Cup: पाकिस्तान ने UAE को 69 रनों से हराया

हमें फॉलो करें पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

WD Sports Desk

, सोमवार, 2 दिसंबर 2024 (19:30 IST)
PAKvsUAEशाहजेब खान (132) और मुहम्मद रियाजुल्लाह (106) रनों की बेहतरीन शतकीय पारियों के बाद अब्दुल सुभान (छह विकेट) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने सोमवार को अंडर-19 एशियाकप के ग्रुप ए के सातवें मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 69 रनों से हरा दिया है।

315 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 57 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये थे। यायिन राय (18), आर्यन सक्सेना (24) और अक्षत राय (पांच) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिय 113 रनों की साझेदारी हुई। मुहम्मद रेयान ने 66 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के लगाते हुए (50) रन बनाये।

नूरुल्लाह अयोबी (एक), अयान अफजल खान (15), अब्दुल्ला तारिक (एक) रन बनाकर आउट हुये।एथन डिसूजा ने 102 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए (84)रनों की पारी खेली। यूएई की टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 245 रन ही बना सकी और 59 रनों से मुकाबला हार गई।पाकिस्तान की ओर से अब्दुल सुभान ने छह विकेट लिये। मोहम्मद अहमद ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इससे पहले आज यहां संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की उस्मान खान ओर शाहजेब खान की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 94 रन जोड़े। 20वें ओवर में उदिश सूरी ने उस्मान खान (41) को आउट कर यूएई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मुहम्मद रियाजुल्लाह ने शाहजेब खान के साथ दूसरे विकेट लिये 183 रन जोड़े। 46वें ओवर में नूरुल्लाह अयोबी ने शाहजेब खान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

शाहजेब खान ने 136 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के लगाते हुये (132) रन बनाये। पाकिस्तान का तीसरा विकेट मुहम्मद रियाजुल्लाह के रूप में मैच की आखिरी गेंद पर गिरा। उन्हें भी नूरुल्लाह अयोबी ने आउट किया। मुहम्मद रियाजुल्लाह ने 91 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (106)रनों की पारी खेली। फहाम-उल-हक 20 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में तीन विकेट पर 314 रन बनाये।संयुक्त अरब अमीरात की ओर से नूरुल्लाह अयोबी ने दो विकेट लिये। उदिश सूरी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर