Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sarfaraz Ahmed के पास सम्मानजनक तरीके से पद छोड़ने का मौका था: सूत्र

हमें फॉलो करें Sarfaraz Ahmed के पास सम्मानजनक तरीके से पद छोड़ने का मौका था: सूत्र
, शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (19:55 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बर्खास्त किए गए सरफराज अहमद को सभी तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़कर सम्मानजनक तरीके से जाने की सलाह दी थी लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सुझाव को ठुकरा दिया। 
 
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सरफराज जब बोर्ड के सीईओ वसीम खान से शुक्रवार को मिले तो उन्हें पद छोड़ने को कहा गया। वह 2017 से तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे। 
 
पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘सरफराज ने ऐसा करने से साफ तौर पर मना कर दिया और वसीम से कहा कि बोर्ड अगर चाहता है तो उन्हें बर्खास्त कर सकता है लेकिन वह स्वयं पद नहीं छोड़ेंगे।’ 
 
सूत्र ने साथ ही कहा कि सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टी20 और टेस्ट टीम का भी हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि कोच-मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने अब विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को मौका देने का फैसला किया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टूर्नामेंट से पहले चयन में निरंतरता से सदस्यों को एक दूसरे को समझने में मदद मिली : रानी