Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाबर दूसरे टेस्ट से बाहर, कप्तान रिजवान को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

हमें फॉलो करें बाबर दूसरे टेस्ट से बाहर, कप्तान रिजवान को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
, शनिवार, 2 जनवरी 2021 (17:54 IST)
कराची। पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम के चोट से उबरने में विफल रहने के बावजूद कार्यवाहक कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उम्मीद जताई कि रविवार से क्राइस्टचर्च में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में उनकी टीम के जीतने की बेहतर संभावना है। बाबर ने शुक्रवार को नेट सत्र में भाग लिया था लेकिन शनिवार को उन्हें फिट नहीं होने के कारण मैच के लिए अनुपलब्ध करार दिया गया।
रिजवान ने मैच पूर्व संध्या पर कहा कि बाबर टेस्ट मैच के लिए अपनी फिटनेस को लेकर शत-प्रतिशत आश्वस्त नहीं हैं और मुझे पता है कि मैच फिटनेस को लेकर जब तक वे पूरी तरह से सुनिश्चित न हो जाए, वे कोई जोखिम नहीं लेंगे।
 
बाबर न्यूजीलैंड में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। क्वींसटाउन में थ्रो-डाउन के दौरान उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था। वे इस दौरे पर 1 भी मैच खेले बिना पाकिस्तान वापस लौटेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में कड़ा संघर्ष किया था और सिर्फ 4 ओवर बाकी रहते मैच गंवाया था।
इस मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने कहा कि बाबर की गैरमौजूदगी बड़ा झटका है, क्योंकि वे हमारे अहम खिलाड़ी हैं। हमारे लिए श्रृंखला हालांकि खत्म नहीं हुई है और हम अब भी टेस्ट जीतकर इसे को 1-1 से बराबर कर सकते हैं। टीम के चिकित्सक सोहेल सलीम ने कहा कि बाबर की चोट में सुधार है लेकिन वे अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। वे हमारे कप्तान और सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं, इसलिए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।
 
पाकिस्तान टीम : मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, यासिर शाह और जफर गौहर। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंगा पड़ा भारतीय क्रिकेटरों को रेस्टोरेंट जाना, 5 खिलाड़ी आइसोलेशन में